कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। अदालत में जैसे ही सचिव बेसिक शिक्षा को तलब करने का फरमान जारी हुआ। बीएसए ने आनन-फानन में दस साल से संघर्ष कर रही पीड़िता को नियुक्ति पत्र जारी कर विभाग की गर्दन बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि यमुना किनारे कटरी में तैनाती मिलने से पीड़िता संतुष्ट नहीं है। कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर कसार में सहायक अध्यापक के पद पर हरिशंकर की तैनाती थी। 15 अक्तूबर वर्ष 2010 को हरिशंकर का निधन हो गया। हरिशंकर की पत्नी रेनू वर्मा ने मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लिए आवेदन किया। विभाग दस साल से रेनू वर्मा को चक्कर लगवा रहा था, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा था। पीड़िता ने अदालत की शरण ली। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में सचिव को तलब किया तो विभाग में खलबली मच गई। प्रकरण को संजीदगी से...