भदोही, जनवरी 22 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद।थाना क्षेत्र के पूरेमिश्रान गांव में बुधवार को एसपी अभिमन्यु मांगलिक पहुंचे। इस दौरान एक दशक से चले आ रहे रास्ते के विवाद का निस्तारण किया गया। एसपी ने बताया कि उक्त गांव स्थित जमीनी खतौनी में आबादी के खाते में दर्ज है। जिस पर प्रथम पक्ष सुरेश यादव पुत्र मुन्नीलाल आदि और द्वितीय पक्ष गणेश गौड़ पुत्र स्व. रामराज आदि के मध्य रास्ते को लेकर एक दशक से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने कई बार शिकायत किया था। ऐसे में बुधवार को वहां पहुंच कर गांवों के लोगों से भी संवाद किया। साथ ही दोनों पक्षों से संवाद करके मामले का निस्तारण करा दिया गया। ग्रामीणों ने एसपी के कदम को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...