अयोध्या, जुलाई 6 -- बीकापुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बीकापुर तहसील सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश एडीएम प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि 80 शिकायत प्रार्थना पत्रों में से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सीओ बीकापुर पियूष पाल, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार बीकापुर घनश्याम शुक्ला एवं तारुन के रामखेलावन, एसडीओ विद्युत संदीप यादव, पूर्ति निरीक्षक जय नारायण, सीडीपीओ राजेश गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकार...