मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी। समाहणालय संवर्ग के कर्मियों ने सोमवार को 10 वें दिन महासंघ (गोप गुट)के आह्वान पर अनिश्चित कालिन हडताल पर डटे रहे। संघ की ओर से गठित उड़न दस्ता दल प्रखंड अंचल में कार्यरत कर्मियों से मिलकर हड़ताल की महत्ता को बताया जा रहा है। उड़न दस्ता टीम के रोहित कुमार ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। संघ के सदस्य सुरेश राम,जो प्रखंड कार्यालय ढाका में पदस्थापित थे, उनके असामायिक मृत्यु होने पर अंदोलन कर्मियो की ओर से धरना स्थल पर उनके आत्मा के शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। हड़ताल के कारण प्रखंड से लेकर जिला तक विकास कार्य कार्य पूर्णतः बंद है। जिला सचिव अनुराग कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये पूर्व से गठित एनएमओपीएस के जिला कमिटी को विस्तारित करते हुए शिक्षक संघ के पदा...