प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में जिले में हर साल 10 विभाग मच्छर पर वार करते हैं, लेकिन इस सूक्ष्म जीव से सभी विभाग हार जाते हैं। शहर से लेकर गांव तक मच्छरों को मारने और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं। हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, मगर मच्छरों का डंक जानलेवा बना रहता है। इसमें डेंगू को फैलाने वाले एडीज मच्छर सबसे खतरनाक माने जाते हैं। जिसे टाइगर भी कहते हैं। टाइगर के अंडे साल भर तक मिट्टी या किसी जगह पड़े रहते हैं और बारिश में या पानी मिलने पर लार्वा बाहर निकल आता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेपेलाईटिस, चिकनगुनिया व फाइलेरिया फैलता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि पिछले चार साल में 3692 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, वहीं 21 लोगों की मौत भ...