संतकबीरनगर, मार्च 28 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले में मौसम में परिवर्तन होने के साथ मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। जिले में मच्छर और जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। जिले के दस विभाग एक साथ मिल कर संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए अभियान संचालित करेंगे। समूचे अभियान में शिक्षा विभाग का अहम रोल होगा। जिले में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण माह का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में आयोजित होने वाले माह भर के इस कार्यक्रम में दस विभाग मिल कर अभियान में प्रतिभाग करेंगे। अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सभी विभागों को तालमेल तैयार का संक्रामक बीमारियों पर करारा प्रहार...