नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी और झपटमारी के 10 मामलों को सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों की पहचान खालिद, मोहम्मद जैद उर्फ जेडी और आशु उर्फ नोदी के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर व विभिन्न स्रोतों से मिले सुरागों के आधार पर तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से विभिन्न वारदातों में इस्तेमाल चोरी की दो मोटरसाइकिलें, चार मोबाइल फोन और दो बटनदार चाकू बरामद हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...