गुमला, जून 15 -- चैनपुर। चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम नावाटोली गांव में शनिवार को 10 वर्षीय बच्ची आरोही खाखा की नदी में डूबने से मौत हो गई। आरोही अपने परिजनों के साथ मछली मारने गई थी। इसी दौरान वह मिर्च की खेती के लिए नदी में खोदे गए गहरे गड्ढे में डूब गई। परिजनों के अनुसार आरोही के मामा रोबिन बेक मशीन लाने घर गए थे,।उसी दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली कि आरोही डूब गई है। बच्ची को बाहर निकालकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोही आरसी मध्य विद्यालय मालम नावाटोली में कक्षा पांचवीं की छात्रा थी और बचपन से अपने मामा के घर में रह रही थी। उसका पैतृक गांव जारी है। जहां उसके माता-पिता रहते हैं। मासूम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है।

हि...