गिरडीह, अगस्त 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद गांव के 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद निवासी खेमिया देवी द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर परिवार पत्र के आलोक में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राथमिकी में उदनाबाद निवासी लक्ष्मी देवी, सिलवा देवी, महेंद्र तुरी, किशोर तुरी, अनिता देवी, राजेंद्र तुरी, करमी देवी, बीरेंद्र तुरी, नीतू कुमारी एवं गीता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...