लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि एलयू कैंपस में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोकबंधु ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी, शाखा प्रबंधक आदि रहे। शिविर में रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। 20 डोनर ने पंजीकरण कराया, जिसमें 10 लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...