ललितपुर, नवम्बर 18 -- पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी बेघर व्यक्तियों के लिए डाइट के पास संचालित आश्रय स्थल रात गुजारने के लिए बेहतर स्थान बन गया है। सर्दी प्रारंभ होने के साथ ही यहां दूर दराज से आए व्यक्तियों का ठहराव शुरू हो गया है। इस आश्रय स्थल में 100 लोगों के एक साथ ठहरने की व्यवस्था है। यहां एक किचेन बनी हुई है। जिसमें ठहरने वाले लोग अपना भोजन पका सकते हैं। इस कार्य में कर्मी मदद भी करेंगे। इसके अलावा विभिन्न कमरों में आठ से दस बेड पड़े हुए हैं। अच्छी क्वालिटी के तकिया, गद्दे और कंबल रखे हैं। सामग्री रखने के लिए अलमारियां भी बनी हुई हैं। मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए पर्याप्त संख्या में विद्युत प्वाइंट हैं। स्वच्छ पानी के साथ स्नान आदि के लिए भी साफ सुथरे बाथरूम व शौचालय हैं। यहां आने व्यक्त...