मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- गायघाट। बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा गांव से पुलिस ने दस लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानेदार साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि केवटसा निवासी सोनेलाल सहनी, विरेंद्र मंडल व प्रमोद सहनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि तीनों शनिवार की रात देसी शराब की खरीद-बिक्री कर रहा था। सूचना पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...