मधुबनी, अगस्त 2 -- पंडौल। पंडौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 लीटर नेपाली सोफी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस वाहन देख भागते हुए पकड़ा। पंडौल क्षेत्र के तेतराहा के पास जब पुलिस बल गश्त कर रहा था, तब एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी तेतरहा का अरुण मुखिया है । जांच के दौरान आरोपी के पास से 300 एमएल के 36 बोतल नेपाली सोफी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 10.80 लीटर बताई जा रही है। शराब की खेप बालू गिट्टी के ढेर में छिपाई गई थी, जहां से पुलिस ने शराब जप्त की। पंडौल थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एसएचओ मो नदीम ने कहा कि इल...