मधेपुरा, नवम्बर 15 -- ग्वालपाड़ा। अरार थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक करोबारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी युवक अमन राज मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा वार्ड 10 का रहने वाला है। मामले में अरार थाना में पदस्थापित एएसआई राकेश कुमार यादव के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। पता चला कि बीते बुधवार को दोपहर में गश्ती के दौरान डेफरा नहर के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच ग्वालपाड़ा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक बाइक पर नजर पड़ी। पुलिस वाहन को देख कर बाइक घुमा कर भागना चाहा। पुलिस बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से पॉलीथिन की 4 थैलियों में बंद 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपी के भूरे रंग के होंडा साइन बाइक बीआर 43 एएफ 5034 को जब्त कर लिया गया है। नि. प्र....