मुंगेर, अक्टूबर 10 -- जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने गुरुवार को शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में मुसहरी टोला स्थित जंगल में लावारिस अवस्था में करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस बावत एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि देसी शराब तस्कर की सूचना मिली थी। तथा छापेमारी के पहले ही तस्कर शराब को जंगल-झाड़ में छिपा रखा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लावारिस अवस्था में शराब बरमादगी की गई। हालांकि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...