बगहा, फरवरी 23 -- वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस जिले के कप्तान के दिशा-निर्देश पर शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया गया। शनिवार की रात गश्त पर निकले नौरंगिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई,कि नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव निवासी श्याम लाल धांगड़ के घर शराब रखा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्त किया। नौरंगिया पुलिस कि टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर में रखे लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब को जप्त कर लिया गया। एवं एक उजाला रंग के प्लास्टिक के गैलन में रखे लगभग 15 लीटर अर्ध निर्मित देसी चुलाई शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण को बरामद कर घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया। वही मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय ...