अररिया, दिसम्बर 23 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के मुसहरनिया वार्ड संख्या 16 में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती दल ने मुसहरनिया वार्ड संख्या 16 में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से नीले रंग के गैलन में रखा 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुसहरनिया वार्ड निवासी बाबूलाल मांझी के पुत्र राजकिशोर मांझी के रूप में की गई है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसआई गुड्डू कुमार कर रहे थे, जबकि उ...