काशीपुर, नवम्बर 9 -- काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। कुंडा थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गौरा फार्म को जाने वाली सड़क प्रतीक्षालय के पास से ग्राम हल्दुआ साहू निवासी निर्मल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन में भरी कच्ची शराब पकड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...