टिहरी, मई 30 -- नशे की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कैम्पटी के तहत पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई है। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार कांस्टेबल मोहन सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह नेगी ने नियमित चेकिंग के दौरान भूटगांव से पैदल रास्ते के नीचे यमुनोत्री मुख्य राजमार्ग पर मयगाड़ से आरोपी विशू लाल पुत्र खेलणु लाल निवासी ग्राम भूटगांव तहसील नैनबाग थाना कैम्पटी को एक प्लास्टिक की केन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनिमय के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...