जौनपुर, अप्रैल 6 -- शाहगंज। तहसील मुख्यालय पर लेखपाल संघ की ओर से नवनिर्मित कार्यालय का शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने भूमि पूजन किया। साथ में तहसीलदार आशीष सिंह भी रहे। लेखपाल संघ इकाई के तहसील अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत से लेखपाल संघ कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन किया गया। भवन में दो बाथरुम और एक हाल समेत छत पर जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा। भवन को बनवाने के लिए तहसील के सभी लेखपालों ने एक होकर सहयोग किया है। जिससे इस भवन का निर्माण कार्य हो सकेगा। भवन न होने से लेखपालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक संघ के कोषाध्यक्ष संजय राय, मंत्री विवेक सिंह, सन्नदन भट्ट, पुट्टीलाल यादव, श्याम सुन्दर यादव, राकेश यादव,...