देवरिया, फरवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रेम जाल में फंसाकर एक युवती पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर बघौचघाट पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस विवेचना होने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शुक्ल के रहने वाले लल्लन यादव ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पढ़ाई के समय ही एक युवती के प्रेम जाल में फंस गया। युवती अपनी जाति यादव बताती रही। बाद में शादी के लिए दबाव बनाने लगी। बेटे ने जब आधार कार्ड मांगा तो पता चला कि वह दूसरे समुदाय से जुड़ी हुई है। इसके बाद उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती ब्लैकमेल करने लगी और 10 लाख रुपये की मांग करने लगी। 17 जून 2024 को उसने मेरे रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि वह म...