मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- कुढ़नी। अख्तियारपुर पड़ैया पंचायत के पड़ैया गांव में मंगलवार की रात चोरों ने निजी स्कूल की संचालिका शुभांगी कुमार व उनके चाचा नीतीश कुमार सिंह के घर से 10 लाख के आभूषण एवं कीमती सामान की चोरी कर ली। उसके बाद चोरों ने बाहर से कमरे में ताला जड़ दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर नीतीश कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात 12 बजे के करीब चोरों ने घर का ताला काटकर घर में प्रवेश किया। दो घरों में रखे गोदरेज का लॉक तोड़कर लगभग 10 लाख के गहने सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। 1.30 बजे रात में जगा। बाहर से कमरा बंद रहने पर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर ताला तोड़ा, जिसके बाद परिवार के लोग बाहर निकले। थानेदार ने बताया कि चोरों का पता लग...