प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- झूंसी। क्षेत्र में नारकोटिक्स टीम और स्थानीय पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 10 लाख का मादक पदार्थ बरामद किया है। थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को त्रिवेणीपुरम ग्राउंड से दीपक भारतीय निवासी नारायण दास पुरवा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 62 ग्राम 14 मिलीग्राम स्मैक, 660 नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख के करीब है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए की जा रही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पुलिस ने दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से करीब 21 लाख की स्मैक बरामद हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...