आगरा, अक्टूबर 11 -- दिल्ली गेट स्थित मधुबन प्लाजा से पुष्पांजलि कैंटीन तक बनी सीसी रोड का शनिवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने लोकार्पण किया। सालों से क्षतिग्रस्त रही इस सड़क को नगर निगम ने 10 लाख रुपए की लागत से बनाया है। इसके अलावा पुष्पांजलि कैंटीन से राज अपार्टमेंट तक की सड़क 9 लाख 93 हजार रुपए की लागत से मंजूर की गई है। बाग फरजाना के पार्षद शरद चौहान ने बताया कि हरीपर्वत से मदिया कटरा रेलवे फ्लाईओवर तक नगर निगम द्वारा सीएम ग्रेड से मॉडल रोड बनाई जा रही है। करीब 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क शहर की सबसे सुंदर सड़कों में शामिल होगी। मॉडल रोड बनने से दिल्ली गेट और मदिया कटरा पुल पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ, डिवाइडर और रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी। लोकार्पण के दौरान डॉ. राजीव ...