देवघर, मई 6 -- देवघर। नगर के शिक्षा सभा चौक के पास रविवार शाम तकरीबन 6:15 बजे फायरिंग मामले में चार बदमाशों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में नगर के अलग-अलग मोहल्ला निवासी सौरभ, जय गिरी, राजन सिंह और बजरंगी को आरोपी बनाया गया है। मामला शिक्षा सभा चौक, जगन्नाथ मंदिर के समीप निवासी मणि शंकर पंडित ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश सबसे पहले गली में आये। एक बदमाश ने अपने पास बुलाकर रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपए की मांग की। उसको लेकर दोनों में कुछ बातें भी होने लगी। उसके बाद सभी बदमाश मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जय गिरी नामक बदमाश ने शिबू का नाम लेकर कहा कि अगर 10 लाख की रंगदारी नहीं दी तो जान मार देंगे। उसके बाद एक बदमाश ने कहा कि उसे उठाकर पंकज के फॉर्म हाउस लेकर चलो। दूसरे बदमाश ने अपनी बिना नंबर की बाइक स्ट...