मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल कर 10 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग मामले में साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, तीनों को थाने से बेल पर मुक्त किया गया है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सात साल से कम सजा की धारा होने के कारण तीनों को बेल दिया गया है। मुख्य आरोपित सुनील और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि पारू थाना के एक गांव की महिला की अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...