बहराइच, जून 25 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के एसपी राम प्रसाद घर्ती के निर्देश पर नेपालगंज पुलिस कार्यालय ने दो दिनों में 10 लाख रुपयों का नेपाली कस्टम चोरी का माल बरामद किया है। बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि सोमवार को 3 लाख नौ हजार रुपयों के कपड़े बरामद किए। मंगलवार को नेपाली कस्टम की चोरी कर लाया गया भारी मात्रा में मोबाइल फोन व डिस्प्ले बरामद किए। उन्होंने बताया कि नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 21 बिरता नामक स्थान पर मोबाइल फोन के डिस्प्ले बरामद किए गए। इसी प्रकार नेपाली पुलिस ने 4 लाख के 200 पीस मोशन काम्बो टच मोबाइल के डिस्प्ले बरामद किए। इसी प्रकार 309 पीस सर्विस पैक डिस्प्ले 3 लाख 9 हजार के बरामद किए। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को देखकर तस्कर भाग खड़े हुए। सारा सामान नेपालगंज कस्टम क...