दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की ओर से रविवार को दोनार सहनी पोखर के सामने 'उम्मीद की किरण' चिकित्सा केंद्र नाम से 10 रुपये वाली क्लिनिक की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक से केवल दरभंगा ही नहीं, पूरे मिथिला क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह थे। इस क्लीनिक में बिहार के जाने-माने चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश बिंदवार के वर्षों के अनुभव का लाभ लोगों को मिलेगा। इस अभियान को डॉ. पंकज प्रकाश बिंदवार, विवेक कुमार चौधरी, विजय कुमार जुमनानी व अजय कुमार अन्नपूर्णा ने सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...