बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- राजगीर व गिरियक नर्सरी से पौधों का वितरण शुरू दोनों नर्सरियों में तैयार किये गये हैं एक लाख 80 हजार पौधे फोटो: राजगीर पौधा-राजगीर के स्वर्ण भंडार के पास शुक्रवार को पौधे वितरण करते नर्सरी प्रभारी। राजगीर, निज संवाददाता। अब मात्र 10 रुपये देकर किसान नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। राजगीर में जंगल के बीच स्वर्ण भंडार के पास और आयुध निर्माणी कैंपस में स्थित गिरियक नर्सरी में कृषि वानिकी योजना से एक लाख 80 हजार पौधे तैयार किये गये हैं। शुक्रवार से पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है। संस्थागत पौधरोपण के लिए पौधे निशुल्क दिये जाएंगे। नर्सरी प्रभारी शशि रंजन कुमार एवं रजनीकांत कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 10 रुपये जमा कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। छोटे पौधों के लिए 10 रुपये तो ट्यूब वाले बड़े पौधों के लिए 20 रुपये द...