फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। राज्यमार्गों के चौड़ीकरण व सुद्रढ़ीकरण योजना के तहत फतेहुपर-बहुआ-हिनौता वाया गाजीपुर मार्ग के भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। साथ ही करीब 15.15 करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिया गया है। 20.73 किमी के इस मार्ग का काम जल्द शुरू कराए जाने के विभागीय दावे किए जा रहे हैं। जिससे इस मार्ग से आवागमन के दौरान राहगीरों को खासी राहत मिल सकेगी। फतेहपुर-बहुआ-हिनौता मार्ग का काम जयराम नगर से जोनिहा तक करीब 20.73 किमी में कराया जाएगा। इस मार्ग पर कराए जाने वाले काम को स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा काम कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जा चुकी है। विभागीय दावे हैं कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करावाए जाने के साथ ही काम को जल्द शुरू कराया जाएगा। विभाग के अनुसार अभी वर्तमान में यह मार्ग करीब सात मीटर...