आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 जयपुर राजस्थान में आयोजित की गई थी। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग (पुलिस सेवाएं) में संजीव पांडेय स्टेनो (एसपी सिटी) ने गोल्ड प्राप्त किया। इसके साथ ही पुलिस सेवाएं व्यक्तिगत में तृतीय रैक मिलने पर कांस्य पदक मिला। इसके साथ ही महिला आरक्षी शिरीना बानों पुलिस कार्यालय ने महिला वर्ग पुलिस सेवाएं में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश (पुलिस सेवाएं) में स्टेट स्तर पर क्रमश प्रथम रैंक (गोल्ड मेडल), द्वितीय रैंक (सिल्वर मेडल) और तृतीय रैंक कांस मेडल मिला। एसपी हेमराज मीनो ने दोनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। मारपीट का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लंगड...