पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। अचानक गुरुवार की शाम को दस मिनट की बारिश ने जहां एक तरफ मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं निकाय द्वारा जल जमाव न होने के लिए नालों की कराई गई तली झाड़ सफाई के दावे भी बे परदा हो गए। जरा सी देर बारिश के बाद शहर के अंदर मोहल्लों से लेकर बरेली पीलीभीत हाईवे पर ललौरीखेड़ा में पानी के बीच वाहनों को आना जाना पड़ा। जल जमाव के तमाम फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बुधवार से गुरुवार के बीच बीते 24 घंटे में बारह मिमी बारिश होने से शाम के वक्त बड़ी राहत लोगों को मिली। जहां एक तरफ अधिकतम तामपान 32.1 और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज धूप के बीच अचानक तेज बारिश हुई और एकाएक मौसम बदल गया। तेज घने बादलों के बीच दस मिनट की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। शहर के अंदर तमाम निचले इलाकों और ...