हरदोई, नवम्बर 25 -- हरपालपुर। हरपालपुर विकास खंड क्षेत्र के इकनौरा गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर के पद पर तैनात महिला सफाई कर्मी को पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिला है। भुगतान न होने से परेशान महिला ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मानदेय कराने की मांग की है। इकनौरा गांव निवासी सफाई कर्मी गुड्डी देवी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के रूप में कार्यरत है। इसके बावजूद ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा उसे 10 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। इससे उसका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि महिला सफाई कर्मी के मानदेय भुगतान के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...