कानपुर, नवम्बर 1 -- जाजमऊ स्थित टनरियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख़्ती प्रदूषण करने पर पर्यावरणीय क्षति के तहत हुई कार्रवाई कानपुर, प्रमुख संवाददाता। टेनरियां नाले में खतरनाक रसायन गिराने से बाज नहीं आ रहीं हैं। यही वजह है कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) टेनरियों को 10 माह में 20 बार नोटिस भेज चुका है। 9 बार पर्यावरणीय क्षति का जुर्माना भी लगा चुका है। फिलहाल, यूपीपीसीबी और सख्ती बढ़ाने के संकेत दे रहा है। 2.87 लाख रुपये का जुर्माना जाजमऊ में 278 टेनरियां संचालित हो रहीं हैं। इस साल इनमें 20 टेनरियों को मानक का पालन न करने पर नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर यूपीपीसीबी ने 2.87 लाख जुर्माना लगाया। फ्लोमीटर से होती है निगरानी टेनरियों से निकलने वाले उत्प्रवाह पर नजर रखने के लिए यूपीपीसीबी ने इलेक्ट्...