बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- 10 माह पहले बनी सड़क, अब पैदल चलने लायक भी नहीं डीहकुसुम्भा मिडिल स्कूल से दुर्गा मंदिर तक बनायी गयी थी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी के कारण बन गये हैं जगह-जगह गड्ढे आरईओ के एग्जीक्यूटिव ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई फोटो 12 शेखपुरा 01 - डीहकुसुम्भा मिडिल स्कूल से दुर्गा मंदिर तक जर्जर सड़क। दस माह पहले बनी सड़क अब टूटी सड़क शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विकास योजनाओं में लूट खसोट थमने का नाम नहीं ले रहा है। उसकी वानगी घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव में दस माह पहले बनी सड़क है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब दस माह पहले गांव के मिडिल स्कूल से दुर्गा मंदिर, भदौस मोड़ तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी ऐसी कि अब इस सड़क पर पैदल चलने में भी फजीहत हो रही है। कई...