मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित सूबे में 10 मार्च से परिवार नियोजन के लिए मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जायेगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश दिया है। कार्यक्रम की रूपरेखा सभी जिलों को भेज दी गई है। यह अभियान 29 मार्च तक चलाया जायेगा। अभियान के तहत 10 से 16 मार्च तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह और 17 से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अभियान के तहत ओपीडी में आने वाले मरीजों की परिवार नियोजन के लिए काउंसिलिंग भी की जायेगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर सास बहू बेटी सम्मेलन भी किया जायेगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस और पंचायती राज विभाग व जीविका को भी शामिल किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...