गढ़वा, फरवरी 25 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में नगर निकाय निर्वाचन के लिए एक अक्टूबर 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए तैयार मतदाता सूची को नगर पंचायत श्रीबंशीधर नगर अंतर्गत निर्धारित वार्डो और मतदान केंद्रवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए गठित दल का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में विधानसभा निर्वाचन के लिए तैयार मतदाता सूची को वार्डवार विभाजित करने की कार्रवाई की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया गया की 25 फरवरी 2025 से सभी कर्मी और प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर वार्ड क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता का सत्यापन करेंगे। उक्त कार्य तीन मार्च तक पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। उसके बाद 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 11 मार्च से 20 मार्च तक दावा आपत्ति की कार्रवाई की जाएगी...