रिषिकेष, मार्च 7 -- दस मार्च को मणिकूट परिक्रमा समिति की ओर से स्वर्गाश्रम से वार्षिक मणिकूट परिक्रमा निकाली जाएगी, जो पांडव गुफा से शुरू होकर 12 पूजा स्थानों से होकर गुजरेगी। समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस परिक्रमा में शामिल होने का आह्वान किया है। शुक्रवार को मणिकूट परिक्रमा समिति की बैठक गट्टेगाड समीप स्थित आत्म कुटीर में सदगुरु राही बाबा के सानिध्य में हुई। बताया गया कि मणिकूट परिकमा 10 मार्च को सुबह सात बजे पांडव गुफा नजदीक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मणझूला से आरम्भ होगी। यह परिकमा का प्रथम द्वार है। यह स्थान स्वर्ग आरोहण के समय पाण्डवों की तपस्थली रहा है। सतयुग में देवताओं के गुरु बृहस्पति द्वारा यह स्थान पूजित था। त्रेता युग में लक्ष्मण ने इस स्थान पर तपस्या की। द्वापर युग में हनुमान की तपोभूमि रहा। परिक्रमा गुरुड़चट्ट...