बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे से जीआईसी ऑडिटोरियम में होगी। करीब 10 माह बाद होने जा रही बैठक में गहमागहमी की संभावना है। जिला पंचायत के कुछ सदस्य विकास कार्यों के लिए स्थान विशेष को तवज्जो देने का आरोप लगाते रहे हैं। बैठक में इस मुद्दे पर गतिरोध हो सकता है। बैठक में वर्ष 2025-26 की अनुपूरक कार्ययोजना की स्वीकृति, कर प्रस्तावना सूची वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमोदन, मुख्यमंत्री संदर्भ, समाधान दिवस, आईजीआरएस और जनसुनवाई से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा। जिला उद्योग बंधु की बैठक में मिले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...