पाकुड़, दिसम्बर 11 -- पाकुड़िया। एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 10 महिलाओं का नि:शुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। वहीं चिकित्सक डॉ़ मंजर आलम ने बताया कि सर्वप्रथम पंजीकरण कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। उसके बाद परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 10 महिलाओं का नि:शुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन पाकुड़ से पहुंचे डॉ़ पंकज कुमार बिराजी के द्वारा किया गया। ऑपरेशन के उपरांत महिलाओं को सभी प्रकार की जरूरी दवा व अन्य सामग्री दी गई। डॉ़ भरत भूषण ने बताया कि यहां नियमित रूप से बंध्याकरण किया जाता है। मौके पर डॉ़ मंजर आलम, डॉ़ गंगा शंकर साहा, डॉ़ प्रीतम कुमारी, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास, बबीता कुमारी, नित्य कुमार पाल, अलख निरंजन, नागेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...