बगहा, जून 14 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजरों को स्थानीय प्रेक्षागृह में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला अंतर्गत सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ सुपरवाइजरों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के लिए बीएलओ सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों को सजगता, जिम्मेदारी और कर्मठता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों...