श्रावस्ती, फरवरी 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी व वन विभाग की टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने जंगल से अवैध कटान कर ले जाई जा रही 10 बोटा लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी ने बरामद लकड़ी व आरोपी को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी गुज्जरगौरी के एसएसबी अधिकारियों को रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइकिल पर अवैध कटान की लकड़ी लादकर जा रहा है। सूचना पश्चिमी सोहेलवा रेंज से साझा की गई। साथ ही एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट पियूष सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिसके बाद एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने सीमा पिलर संख्या 631 से करीब डेढ़ किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक व्यक्ति साइकिल पर लकड़ी का बोटा ल...