मथुरा, अप्रैल 17 -- सोनई। राया क्षेत्र के गांव गजू में खेत में रखा करीब 10 बीघा गेहूं का लांक जलकर राख हो गया। सूचना पर बिचपुरी चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। गांव गजू निवासी शिव सिंह के खेत में करीब 10 बीघा गेहूं का लांक रखा हुआ था। मंगलवार की रात को करीब 10 बजे अचानक से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा लांक जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तो बिचपुरी चौकी प्रभारी सचिन कुमार घटनास्थल पर पर मय पुलिस बल के पहुंचे, लेकिन तब तक पूरा लांक जल चुका था। पीड़ित किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। उसके पूर वर्ष की कमाई जलकर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...