हरदोई, नवम्बर 26 -- सांडी। चुनाव आयोग की एसआईआर समयसीमा में पूर्ण न होने पर बीडीओ काजल ने सख्त रुख अपनाते हुए 10 बीएलओ को नोटिस जारी किया। इनको काम में गति नहीं लाने पर आगामी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विश्वबंधु शिक्षा निकेतन बूथ पर शत प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले शिक्षक/बीएलओ बजीहुल हसन को चेयरमैन रामजी गुप्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बिलग्राम ब्लॉक के बूथ संख्या 75, अलियापुर प्राथमिक स्कूल के बीएलओ राहुल कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। बीडीओ काजल ने बताया कि कम प्रगति वाले बूथों में 20 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले बीएलओ मालती बूथ 9, रेखा 73, मनोज 41, विवेक 49, सुशील 22, सुनीता 43, अवनीश 45, मनोज 35, शोभा 48 और मुकेश बूथ 4 को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को निर्देशित किया गया है कि शत प्रतिशत लक्...