मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 10 बीईओ व 2600 हेडमास्टर का वेतन स्थगित कर दिया गया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने इसे लेकर निर्देश दिया है। इसमें ढाई सौ से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी पौधरोपण नहीं किया है। बाकी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने 20 के भीतर ही पौधा लगाया है। डीपीओ ने कहा कि लक्ष्य पूरा होने तक इन सभी का वेतन स्थगित रहेगा। जिले के गायघाट, मुशहरी, सरैया, बंदरा, साहेबगंज, मड़वन, सकरा, मोतीपुर, कांटी, औराई के बीईओ का वेतन बंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...