लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान ने 65 गांव में चलाए जा रहे बालिका शिक्षा केंद्र में अध्यनरत निर्धन गरीब 10 बालिकाओं को बैंक ऑफ बडौदा के द्वारा किताब, बैग व साइकिल दी गई। बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर राकेश कुमार गौतम ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर समाज को बदलना है तो सरकार और संस्थाओं के साथ-साथ हम सब की भी सहभागिता होनी चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा के फील्ड ऑफिसर संतोषी राजवंशी ने कहा कि पढ़ाई ही इस ऐसा रास्ता है जिस रस्ते पर चलकर आप अपने लिए सारे द्वार खोल सकते हैं, अपनी मंजिल को पा सकते है। संस्था सलाहकार अजय कुमार चैबे ने सभी का धन्यवाद दिया। इसके बाद कक्षा 9 की 7 बालिकाओं गुड़िया, सोनी, महिमा, नैंसी, सेजल, ममता व शालिनी आदि व कक्षा 10 की एक बालिका शिवानी को किताब दी गई। दो बालिकाओं मासूम नजर और इरम को ब...