सुल्तानपुर, जून 18 -- सुलतानपुर,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने नगर व अन्य थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त आदेश दिया है। उनके आदेश के क्रम में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमहट चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को पुरानी हवाई पट्टी अमहट के पास से चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शुभम कुमार पुत्र स्व. हरिवंश सिंह, निवासी जलालुद्दीन नगर, थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्या, महान दूबे पुत्र संजय दूबे, निवासी करदासपुर, थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर, सचिन तिवारी पुत्र संतोष तिवारी, निवासी तिवारीप...