समस्तीपुर, दिसम्बर 18 -- शाहपुर पटोरी। शहर में अमूमन प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम की स्थिति पर नियंत्रण के लिए पटोरी बाजार में बड़े वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उक्त आशय का बोर्ड नगर परिषद के सभी प्रवेश द्वारों पर लगाया गया है। नगर परिषद के ईओ द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि नगर परिषद शाहपुर पटोरी के बाजार क्षेत्र में दिन के 10:00 बजे से रात 7:00 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णरुपेण वर्जित है। भारी वाहन चालक इस नियम का पालन करें, अन्यथा पकड़े जाने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी अन्यथा दंड के भागी होंगे। ज्ञात हो कि शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पटोरी के एसडीओ विकास कुमार पांडेय तथा डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था। सड़क जाम संघर्ष समि...