श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- जमुनहा, संवाददाता। सीएचसी मल्हीपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी चल रही हैं। 10 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक नहीं बैठते। ऐसे में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों व तीमारदारों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है। जमुनहा विकास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। सोमवार सुबह 9:50 बजे तक ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों की कुर्सियाँ खाली पड़ी रहीं। न कोई चिकित्सक और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिला। इस दौरान कई मरीज व तीमारदार चिकित्सक की प्रतीक्षा करते रहे। सीएचसी अधीक्षक कार्यालय में ताला लटकता रहा। पैथोलॉजी, दवा वितरण काउंटर व क्षय रोग केंद्र पर कर्मचारी उपस्थित रहे। लेकिन चिकित्सकों के न आने से ओपीडी शुरू नहीं हो पाई और मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा। ओपीडी खुलने का समय सुबह आठ बज...