रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- डोईवाला के बुल्लावाला गांव के वार्ड संख्या 4 में एक घर के पास लगभग 10 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया। इस विशाल और खतरनाक सांप को देखकर इलाके के लोग दहशत में आ गए। वन विभाग के अधिकारी पंकज रावत ने इसकी जानकारी सर्पमित्र भारत भूषण कौशल को दी। उन्होंने किंग कोबरा को पकड़ा। कौशल ने बताया कि सांप जंगल से भटककर अपने शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में आ गया। किंग कोबरा को वन विभाग के सहयोग से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...